गंगापार, नवम्बर 4 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के गंगा सेवा संकल्प सामूहिक गंगा स्नान अभियान के तहत क्षेत्र के नागरिकों को बस से संगम में स्नान के लिए ले जाया गया। नारीबारी, मवैया कला, जरखोरी, कोहडिंया, जूही, डेरा, सतपुरा, छापर सहित दर्जनों बस निः शुल्क सेवा में लगाई गई थी। मुख्य रुप से संयोजक आशाराम शुक्ल, विषम्भर मिश्र, संतोष सिंह, दिवाकर सिंह, प्रदीप मिश्र, दिनेश मिश्र, विजय तिवारी, बृजेश मिश्र अपने-अपने क्षेत्र से लोगों को स्नान कराने ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...