रिषिकेष, जून 8 -- परमार्थ निकेतन में पांच दिवसीय गंगा जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। जिसमें 50 से अधिक पुरोहित गंगा आरती का प्रशिक्षण ले रहे हैं। रविवार को परमार्थ निकेतन में मां गंगा जागरूकता एवं आरती प्रशिक्षण की पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि मां गंगा सिर्फ एक नदी नहीं, एक जीवनधारा है। जैसे समुद्र पृथ्वी का हृदय है, वैसे ही गंगा भारत की आत्मा है। आरती का यह प्रशिक्षण केवल मंत्रों और दीपों का अभ्यास नहीं, यह हर व्यक्ति के भीतर जल-जागृति और कर्तव्य-बोध का जागरण कराना है। भारत की नदियां, विशेषतः मां गंगा, न केवल लाखों लोगों की आस्था की प्रतीक हैं, बल्कि करोड़ों लोगों की आजीविका और स्वा...