छपरा, नवम्बर 29 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गंगा सिंह महाविद्यालय में शनिवार से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) कोर्स की कक्षाएं शुरू हो गईं। कार्यक्रम की शुरुआत परिचयात्मक सत्र से हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि कंप्यूटर और आईटी सेक्टर में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स बेहद उपयोगी साबित होगा। उन्होंने बताया कि बीसीए कोर्स में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कोडिंग, नेटवर्किंग, डेटाबेस और वेब डेवलपमेंट जैसे विषय शामिल हैं। इसे पूरा करने के बाद छात्र सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डिजाइनर और डेटा एनालिस्ट के रूप में करियर बना सकेंगे।बीसीए कोर्स के समन्वयक डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को तकनीकी कौशल विकसित करने की सलाह दी और सफल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि इस सत्र से कॉलेज में बीबीए और बीसीए...