छपरा, मार्च 8 -- छपरा, एक संवाददाता। गंगा सिंह कॉलेज की एनएसएस इकाई टू द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र सेंगर थे। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कॉलेज को एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन मशीन दान की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों, कॉलेज के प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉo कुमकुम व अन्य थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...