मधुबनी, अगस्त 28 -- मधुबनी । नगर निगम मधुबनी का वार्ड-40 अभी भी कई तरह की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इस वार्ड के अधीन गंगासागर काॅलोनी में करीब एक हजार से अधिक की आबादी है। यह कालोनी राम चौक और निधि चौक के बीच में अवस्थित और मुख्य सड़क से सटा है। यह कालोनी पूरी तरह से सुविधा विहीन है। कालोनी में प्रवेश करने वाली सड़क जर्जर है। खासकर बरसात में पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। जगह-जगह जलजमाव लोगों की परेशानी बढ़ा देता है। कुछ सड़कें तो ऐसी हो चुकी हैंं जहां पूरे बरसात गंदा पानी लगा रहता है और मजबूरन मोहल्लेवासी को उधर से गुजरने की मजबूरी हो जाती है। जीविका व अन्य कार्यालय भी सड़क विहीन: गंगासागर कालोनी में कई सरकारी दफ्तर हैं। मगर वहां तक सड़क भी नहीं बनी हैं। सड़क के जर्जर रहने की वजह से जीविका कार्यालय से जुड़े अधिकारी और कर्मियों को ...