पटना, जनवरी 23 -- गंगा सहित सात घोषित राष्ट्रीय जलमार्गों का विकास होगा। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को कोच्चि में हुए इनलैंड वाटरवेज डेवलपमेंट काउंसिल (आईडब्लयूडीसी) की तीसरी बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने राज्य की जलमार्ग क्षमताओं और भविष्य के रोडमैप संभावनाओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि जलमार्ग सड़क और रेल से काफी सस्ता विकल्प है। माल ढुलाई की औसत लागत जलमार्ग से मात्र 1.3 रुपये प्रति टन किलोमीटर है, जबकि रेल मार्ग से 2.41 रुपये और सड़क मार्ग से 3.62 रुपये है। इससे न केवल परिवहन लागत कम होगी, बल्कि सड़कों पर ट्रैफिक भी 30-40 फीसदी तक घटेगा। मंत्री ने कहा कि गंगा, गंडक, कोसी और सोन जैसी प्रमुख नदियों से बालू, सीमेंट, स्टोन चिप्स आदि भारी सामग्रियों की ढुलाई बढ़ेगी। जलमार्ग इस तरह के भारी सामान और बिजली संयंत्रों की ढु...