छपरा, अगस्त 6 -- 12 गांवों की लगभग बीस हजार की आबादी प्रभावित आरा-छपरा पुल पर नदी के तेज बहाव में यात्री की बाइक बही तटीय क्षेत्र के चिरान्द, सींगही,नेहाला टोला,मुसेपुर, डुमरी,गरखा प्रखंड का संठा,मौजमपुर सहित कई गांव जलमग्न डोरीगंज। एक संवाददाता उतराखंड व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है और नतीजा है कि नदियां उफान पर हैं। गंगा ,सोन व सरयू के दियारा व तटीय इलाकों में लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हो गई है। दियारा व तटीय इलाकों में लोगों की स्थिति भयावह हो गई है। सारण में गंगा सरयू नदी में उफान के कारण सदर प्रखण्ड के बड़हरा महाजी, चकिया, कुतुबपुर, दयालचक, सबलपुर, सुरतपुर, रायपुर बिदगांवा व बलवन टोला समेत करीब 12 गांव के लगभग बीस हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है। इसमें 500 से अधिक लोग घर खाली कर दूसरी जगह पलायन होने पर म...