रिषिकेष, अप्रैल 17 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में मुखवा गंगोत्री से आरंभ गंगा सम्मान यात्रा शनिवार को ऋषिकेश पहुंचेगी। त्रिवेणीघाट पर गंगा आरती के बाद यात्रा संपन्न होगी। यात्रा का शहर में भव्य स्वागत किया जायेगा। गुरुवार को यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। गुरुवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस ने यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। जिसके यात्रा की सफलता को चर्चा की गई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदनमोहन शर्मा ने कहा कि झंडा चौक पर भगवान भरत की पूजा-अर्चना के बाद यहां सभी होगी। जहां पूर्व सीएम हरीश रावत कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रखेंगे। इसके बाद यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर त्रिवेणीघाट पहुंचेगी,जहां गंगा आरती कर राज्य की खुशहाली की कामना की जायेगी। यहां भजन-कीर्तन के बाद यात्रा का समापन होगा। यात्...