लखीसराय, जुलाई 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर व प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली गंगा और हरुहर नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। गुरुवार को दोनों ही नदियां पूरे उफान पर थी। गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता हुआ कॉलेज घाट की पक्की सीढ़ियों को एक एक कर अपने आगोश में ले रही है। गंगा पार के दियारा क्षेत्र में रहने वाले पशुपालक और किसान अब नाव के सहारे ही आवाजाही कर पा रहे हैं। नदी की धार इतनी तेज है कि केवटों को नाव चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। एहतियात के तौर पर मोटर चालित नावों को घाट पर तैनात किया गया है। गुरुवार की शाम घाट पार करते वक्त एक नाव का पतवार अचानक टूट गया, जिससे वह तेज धार में बहने लगा। मौके पर मौजूद मोटर युक्त नाव की मदद से उस नाव को टोचन कर किनारे लाया गया। स्थानीय पशुपालकों और किसानों ने बताया कि य...