बलिया, अगस्त 31 -- रसड़ा। गंगा समग्र-रसड़ा की मासिक बैठक रविवार को स्थानीय श्रीनाथ बाबा मठ परिसर स्थित मैरेज हाल में हुई। शुभारंभ श्रीनाथ मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर कौशलेन्द्र गिरि ने हरिशंकरी के पौधा लगाकर किया। कार्यक्रम में जिला संयोजक पवन सिंह, जिला सह संयोजक मुकेश सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर गंगा गीत का सस्वर गायन हुआ। इस दौरान टीएससीटी के जिला संयोजक सतीश कुमार सिंह, प्रवीण सैनी (पौधारोपण प्रमुख), शिवकुमार सिंह (चिलकहर खंड संयोजक), राजेश पाल, राणा प्रताप, धीरेन्द्र प्रताप, विवेक,आशीष, रुद्र प्रताप, लालचंद, प्रदीप, चंदन, राज आदि रहे। कार्यक्रम में विगत माह में हुए कार्य की समीक्षा व आगामी माह में 20 हरिशंकरी पौधरोपण और 20 पर्यावरण जनजागरण गोष्ठी के लिए संकल्प लिया गया। प्रांतीय शैक्षिक आयाम प्रमुख विनय कुमार बिसेन ने आभार जताय...