रांची, अप्रैल 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। गंगा समग्र हरमू भाग, रांची पूर्वी की ओर से गुरुवार को सेवा सदन मार्ग, निगम पार्क परिसर बड़ा तालाब के तट पर पौधरोपण किया गया। संगठन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कई छायादार व फलदार पेड़ के पौधे लगाए गए। इस मौके पर संगठन के सदस्यों व प्रकृति प्रेमियों की बैठक क्षेत्र संगठन मंत्री अम्बरीश कुमार व प्रांत वृक्षारोपण प्रमुख पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। अम्बरीश कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से राज्य भर में नदी व तालाब के तट पर उपयोगी पेड़ के पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर दस जुलाई से नौ अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। बताया गया कि भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता प्रशांत खाखा एवं राम अचल सिंह पौधरोपण को लेकर नर्सरी तैयार कर रहे हैं। प्रत्येक जिला अपनी योजना बनाकर वन विभाग और उद्यान विभाग से ...