हरिद्वार, जून 18 -- गंगा सभा ने बुधवार को कहा है कि तीर्थ की मर्यादा भंग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि हरकी पैड़ी को लेकर झूठे, भ्रामक या नकारात्मक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं होगी। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि कुछ लोग हरकी पैड़ी पर बैठकर भीड़ या अव्यवस्था को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं और तथ्यों से परे वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं, जो श्रद्धालुओं को गुमराह करते हैं और हरकी पैड़ी की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। अब ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...