प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागराज। गंगा सप्तमी पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी। श्रद्धालुओं ने संगम व गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर स्नान-दान करके अर्घ्य दिया। मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन ही देवी गंगा का प्रादुर्भाव हुआ था। इसलिए संगम में स्नान करने से जन्मों के पाप धूल जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। योग गुरु डॉ. दीप्ति योगेश्वर के नेतृत्व में योग साधकों ने स्नान के साथ जल योग आसन किया। साधकों ने संगम में उत्साह से सूर्य नमस्कार,शिव पंचाक्षर मंत्र जाप, हनुमान चालीसा का पाठ और जल क्रीड़ा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...