हरिद्वार, मई 3 -- श्री गंगा जन्मोत्सव संघ की ओर से गंगा सप्तमी पर शनिवार को शहर में धार्मिक आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया। बाजारों में श्रद्धालु, व्यापारी और स्थानीय लोग मां गंगा की जयकारे लगाते रहे। भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। मां गंगा की पालकी यात्रा की शुरुआत प्राचीन श्री हनुमान मंदिर से हुई। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही एकत्र हो गए थे। पालकी यात्रा बैंड बाजों और भजन-कीर्तन के साथ सब्जी मंडी, अपर रोड, भोला गिरि रोड, विष्णु घाट, राम घाट, मोती बाजार और बड़ा बाजार होकर हरकी पैड़ी पर पहुंची। यहां मां गंगा की प्रतिमा को पवित्र ब्रह्मकुंड में विधिपूर्वक स्नान कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...