संभल, मई 4 -- गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर राजघाट गंगा तट पर मां गंगा जन कल्याण समिति द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ विशेष पूजन एवं दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष अतुल गोयल के नेतृत्व में भक्तों ने विधिवत मां गंगा की पूजा-अर्चना की और दुग्धाभिषेक कर मोक्ष की कामना की। पंडित सत्यम मिश्रा ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन कराया। पूजा के उपरांत समिति अध्यक्ष अतुल गोयल, महामंत्री योगेंद्र सिंह यादव, डॉ. कैलाश वार्ष्णेय, उमेशचंद्र वार्ष्णेय, डिंपल वार्ष्णेय, भगवान सिंह, सात्विक, गर्वित गोयल, पुष्पेंद्र शर्मा एवं रामधारी शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और उनका भव्य श्रृंगार भी किया। पंडित मिश्रा ने बताया कि गंगा सप्तमी पर मां गंगा की पूजा करना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। इस दिन गंगा में...