धनबाद, अगस्त 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गंगा सतलज एक्सप्रेस में 15 अगस्त की रात सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल ने छापेमारी की। उन्होंने ट्रेन की पेंट्रीकार की जांच की। सीनियर डीसीएम ने गोमो स्टेशन पर भी यात्रियों सुविधाओं का विस्तृत रूप से जायजा लिया। उन्होंने गंगा सतलज एक्सप्रेस के पेंट्रीकारण में खानपान सेवा और साफ-सफाई को देखा। उन्होंने पेंट्री मैनेजर को सुधार के मद्देनजर कई निर्देश दिए। गोमो स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान टिकट बुकिंग काउंटर, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, एटीवीएम मशीन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल, रनिंग रूम, एफओबी, टीटीई ऑफिस, क्रू लॉबी और स्टॉलों को देखा। सीनियर डीसीएम ने बताया कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं संतोषजनक यात्रा देने के प्रति रेलवे कृत संकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...