कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- चरवा के बेरुवा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में गुरुवार को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आईआईपीए) नई दिल्ली एवं कमला ग्राम विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गंगा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता और संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत 'मेरी गंगा मेरी जिम्मेदारी' विषय पर निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित टॉप टेन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने तथा जनजागरूकता फैलाने का संक...