धनबाद, जुलाई 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता गंगा संतलज एक्सप्रेस से चोरी करने का आरोपी गोमो स्टेशन से पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी 18 वर्षीया आदित्य कुमार कसेरा कतरास का रहने वाला है। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। रेल पुलिस ने बताया कि आदित्य ने पिछले दिनों गंगा सतलज एक्सप्रेस में पारसनाथ में एक महिला के गले से सोने का लॉकेट चोरी कर लिया गया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में घटना में संलिप्त तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। गुरुवार को तीनों व्यक्ति गोमो प्लेटफॉर्म नंबर दो पर देखे गए। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो दो भागने में सफल रहे। एक पकड़ा गया। पूछताछ में बताया कि गंगा सतलज एक्सप्रेस में महिला यात्री के गले का लॉकेट छीनकर पारसनाथ में ही चलती ट्रेन से उतर गए थे। भागे दोनों साथियों के बारे में पूछने पर उ...