कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। गंगा और पांडु नदी में गिरने वाले नाले पूरी तरह से टैप किए जाएंगे। इसे लेकर जल निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नदियों में गिरने वाले 11 की बजाय अब 20 नालों को चिह्नित कर टैप किया जाएगा। जल निगम ने 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के मुताबिक गंगा में गिरने वाले छह, पांडु नदी में 3 और 2 आंशिक अनटैप समेत कुल 20 नाले टैप किए जाएंगे। प्रस्ताव जल्द ही नगर निगम के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। शासन ने कुंभ को देखते हुए इन सभी नालों में बायोरेमेडियेशन करने के निर्देश दिए हैं। इन नालों को पूरी तरह टैप करने के लिए जलनिगम (ग्रामीण) ने इस्टीमेट तैयार किया है। कुल 26 नाले हैं जिसमें से 18 गंगा व आठ पांडु से संबंधित हैं। स्वीकृति के लिए एनएमसीजी नई दिल्ली को पत्र भेजा गया है...