साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- साहिबगंज। बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद 662 प्रतिबंधित कछुए को सोमवार को गंगा व अन्य जलाशयों में छोड़ा जाएगा। संबोधित न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई होगी। बीते शुक्रवार को आरपीएफ ने साहिबगंज-बरहड़वा रेलवे खंड पर ट्रेन से इन कछुओं को जब्त किया था। इस मामले में दो महिला व एक पुरूष को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने वन विभाग को सौंप दिया था। तालझारी वन कार्यालय में इन कछुओं को सुरक्षित रखा गया है। रविवार को कछुओं की मेडिकल जांच भी कराई गई थी। डीसी हेमंत सती व डीएफओ प्रबल गर्ग ने तालझारी वन कार्यालय पहुंच कर जब्त कछुओं के बारे में जानकारी ली थी। वन विभाग ने कछुओं के साथ धराये यूपी के करण पत्रकट, कुसमा पत्रकट और मंजू पत्रकट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसबीच डीएफओ प्रब...