बदायूं, दिसम्बर 22 -- इस्लामनगर । कस्बे में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आखिरी दिन गंगा वॉरियर्स और किंग्स इलैवन का फाइनल मैच हुआ किंग्स इलेवन पहले खेल कर बीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर एक सौ आठ रन पर ही सिमट गई इसके बाद गंगा वॉरियर्स के मोनू पाठक ने छक्का मार कर गंगा वॉरियर्स को मैच जिता दिया मैन ऑफ द सीरीज विपिन प्रधान को दिया गया व मैंन ऑफ द मैच कपिल गुप्ता को दिया गया अमरोहा से आए एस ओ जी के पुलिस कर्मियों ने अपने साथी की शानदार जीत पर खूब पटाखे छोड़े। क्रिकेट टूर्नामेंट की तरफ से डब्बू रस्तोगी के परिजनों ने विजयी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज विपिन प्रधान सिठोली को दी गई व मैन ऑफ द मैच कपिल गुप्ता को दिया गया। आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दिलीप मित्तल द्वारा सभी आगंतुकों...