देहरादून, मई 5 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा विहार हरिद्वार रोड स्थित घर से गहने और सामान चोरी हो गया। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी को लेकर ऋचा निवासी गंगा विहार, हरिद्वार रोड ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह बीते एक मई को अपने घर का ताला लगाकर सेलाकुई स्थित बेटी के घर गई थी। रविवार को वापस लौटी। इस दौरान देखा तो घर के प्रवेश गेट का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर एक मोबाइल फोन, चांदी के पांच छोटे गिलास, चांदी के दो छोटे लौटे, चांदी की तीन बड़ी कटोरी, चांदी की पांच प्लेट, चांदी के पांच दिये, चांदी की दो चम्मच चुराकर ले गए। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...