जहानाबाद, मई 14 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। भाकपा माले का हुलासगंज प्रखंड की बौरी पंचायत का लोकल सम्मेलन पंचायत भवन में हुआ। सम्मेलन के पर्यवेक्षक प्रमोद पंडित थे, जिनकी देखरेख में पार्टी संविधान के तहत सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन प्रखंड सचिव प्रभात कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि आज जनता को एक जुट होकर भारत के लोकतंत्र, संविधान, न्याय और आजादी की लड़ाई में आगे आना होगा। देश के समग्र विकास में ही गांव और पंचायत का विकास समाहित है। अत: हमें संविधान की रक्षा करने के लिए बाबा साहेब के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना ही होगा। सम्मेलन के जरिए 17 सदस्यीय कमेटी का निर्माण किया गया। इसका सचिव गंगा विष्णु दास को बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...