भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर,वरीय संवाददाता। गंगा नदी के किनारे बसे शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता व वाराणसी के बीच एमवी गंगा विलास क्रूज अक्टूबर में दो फेरे लगाएगा। विदेशी पर्यटकों के साथ गंगा विलास इस माह भागलपुर दो बार पहुंचेगा। कोलकाता से वाराणसी के बीच गंगा विलास अपस्ट्रीम में अपनी 20 दिन की यात्रा 10 अक्टूबर को शुरू करेगा। पांच दिन बाद इसके भागलपुर पहुंचने की संभावना है। डाउन स्ट्रीम में वाराणसी से कोलकाता के बीच गंगा विलास अपनी यात्रा 21 अक्टूबर को शुरू करेगा। भागलपुर पहुंचने में इसको पांच दिन का समय लग सकता है। भागलपुर होकर वाराणसी व कोलकाता के बीच यह जहाज 20 दिन में अपनी यात्रा पूरी करेगा। यात्रा के दौरान जहाज के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की होगी। जहाजों को विभिन्न शहरों के गंगा...