गंगापार, मई 4 -- मांडा के गंगा घाटों पर अवैध बालू खनन और बालू के अवैध कारोबार रोकने की मांग को लेकर गंगा वारियर्स द्वारा गंगा में खड़े होकर आमरण अनशन की धमकी के बाद वन विभाग की टीम मांडा के गंगा घाटों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। दौरान जांच ट्रैक्टरों पर बालू लदी ट्रॉली अधिकारियों ने देखा। दो दिन पहले गंगा वारियर्स की टीम ने सुभाषचंद्र ओझा के नेतृत्व में डीएफओ प्रयागराज के नाम वन क्षेत्राधिकारी मेजा अजय सिंह को ज्ञापन दिया था कि मांडा क्षेत्र के अछोला, जेरा, डेंगुरपुर, बामपुर, चेहरा होते हुए मिर्जापुर क्षेत्र के विभिन्न कछुआ सेंच्युरी के लिए आरक्षित गंगा घाटों व गंगा से बालू का अवैध खनन व परिवहन बेरोकटोक जारी है, जिससे जलीय जीव जंतुओं का जीवन संकट में है। यदि इस पर रोक न लगाया गया, तो गंगा वारियर्स गंगा में खड़े होकर आमरण अनशन करेंगे। इस खब...