आगरा, नवम्बर 25 -- वायु की खराब गुणवत्ता भले ही दिल्ली एनसीआर से प्रभावित हो रही हो लेकिन चंदनपुर घटियारी स्थित गंगा वन और दतलाना गांव स्थित भागीरथ वन स्थानीय स्तर पर हवा को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मंगलवार को कासगंज का एक्यूआई 188 दर्ज किया गया, जो मध्यम से खराब श्रेणी की ओर संकेत करता है। पर्यावरणविद मानते हैं कि यदि ये दोनों वन क्षेत्र कासगंज में नहीं होते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। गंगा किनारे फैले करीब 412 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित इन वनों ने पिछले वर्षों में कासगंज की वायु गुणवत्ता सुधारने का ठोस आधार तैयार किया है। सोरों के चंदनपुर घटियारी में स्थित गंगा वन में 51 प्रजातियों के एक लाख 11 हजार पेड़ तथा सोरों के गांव दतलाना भागीरथ वन में तीन लाख 51 हजार पेड़ों की मौजूदगी ने न सिर्फ हरियाली बढ़ाई, बल्कि क्ष...