मिर्जापुर, अगस्त 2 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। सीखड़ विकास खंड के पचरांव,गौरैया घमही, रामगढ़, खानपुर सोनवर्षा, पसियाही, धन्नुपुर,धनैता, मझरा, रामगढ़, बटौवा आदि गांवों में गंगा रौद्र रुप दिखाते हुए हजारों एकड़ में लगा मिर्च ,मक्का, मूंगफली, तिल्ली ,उतैला, कोहड़ा, करैला, लौकी, परवल आदि फसल और सब्जी जलमग्न होकर बर्बाद हो गया। जिससे किसानों को भारी क्षति पहुंचा है वहीं पशुपालक अपने पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पशुपालकों ने अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे रहे।फुलहा गांव के पशुपालक वाराणसी के जक्खिनी तो नरायनपुर के पशुपालक दुर्गा जी पहाड़ी पर सुरक्षित स्थान पर पशुओं को रखे हुए है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय गोरैया में शुक्रवार रात में चारों तरफ से बाढ़ का पानी भर गया। सुबह...