बदायूं, अगस्त 6 -- पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्र में तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते गंगा नदी में उफान आ गया है। कछला में गंगा खतरे के निशान से दोपहर तीन बजे तक दो सेमीमीटर ऊपर बह रही थी। इसके चलते उसहैत क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने गये हैं। उसहैत के कई गांवों तक पानी पहुंच गया है। आज से और बाढ़ का दवाब बढ़ जाएगा। इधर, सहसवान में 24 घंटे बाद बाढ़ का असर दिखाई देगा। एडीएम वित्त व एसएसडीएम ने गंगा किनारे के गांवों को देखा। जहां गंगा उफान पर है। इधर, उसहैत कस्बे के वार्ड नंबर 10 नई बस्ती में सोत नदी का पानी घुस गया है। जिससे बस्ती जलमग्न हो गई है। तीन दिन से हो रही बारिश के चलते डैम फुल हो गये हैं, ऐसे में सहायक नदियों में बढ़ाकर पानी छोड़ा जा रहा है। नरौरा, बिजनौर, हरिद्वार से डिस्चार्ज बढ़ने के बाद जिले से होकर गुजरने वाली गंगा नदी में उफा...