शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गंगा की बाढ़ का कहर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर थमने के बजाय रोजाना बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव चपेट में आ गए हैं। गलियों में तेज धार के साथ पानी बहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्टेट हाइवे और संपर्क मार्ग जलमग्न होने से आवागमन बाधित है। बीते एक सप्ताह से जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाइवे पर बाढ़ का पानी बह रहा है। लोग स्टीमर के सहारे हाइवे पार कर रहे हैं। नगला बसोला, पैलानी, शरीफपुर, भरतपुर, कटैलानगला समेत कई गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी डूब चुके हैं। बाढ़ का पानी अब आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। आजादनगर के बाद इस्लामनगर, मस्जिद नगला, पंखिया नगला, पैलानी, बांसखेड़ा, भरतपुर, कटैलानगला, लोहारनगला और शरीफपुर समेत कई गांवों की गलियां पानी में डूबी हैं। खेत-खलिहान लबालब हैं और पशुओं...