शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गंगा और रामगंगा नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से मिर्जापुर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गांवों के खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं और पानी आबादी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ग्रामीण अपने घरों को बचाने के लिए मिट्टी डालकर अस्थाई बांध बनाने में जुटे हैं, लेकिन बढ़ते पानी के आगे ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। गुरुवार को जलालाबाद-शमशाबाद-विधूना-सौरिख स्टेट हाइवे के कलां क्षेत्र में जहां पहले दो फीट पानी बह रहा था, वहां अब साढ़े तीन फीट तक पानी पहुंच चुका है। लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। चौरा गांव के पास ग्रामीणों ने एक नाव लगा दी है, जिससे बाइक और सवारियों को 50 रुपये में आर-पार कराया जा रहा है। चौरा-नगला बसोला मार्ग पर भी तेज रफ्तार से बाढ़ का पानी बह रहा है। आजाद...