शाहजहांपुर, अगस्त 10 -- जिले की नदियों का जलस्तर फिलहाल मिलाजुला रुख दिखा रहा है, लेकिन गंगा व रामगंगा के कुछ हिस्सों में पानी लगातार बढ़ रहा है। रविवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार कछला घाट पर गंगा का जलस्तर 162.890 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 162.400 मीटर से ऊपर है और बढ़त पर है। भैसर धैघाट बांध पर गंगा का जलस्तर 143.530 मीटर दर्ज हुआ, जो खतरे के निशान से नीचे है, मगर तेजी से बढ़ रहा है। रामगंगा नदी में चौबारी घाट पर जलस्तर 160.630 मीटर पर है, जो घट रहा है। जबकि डबरी घाट पर जलस्तर 136.830 मीटर है और बढ़त जारी है। गर्रा नदी में अजीजगंज बांध पर 147.050 मीटर और खन्नौत नदी में लोधीपुर पुल पर 144.850 मीटर जलस्तर दर्ज हुआ, दोनों ही घटत रुझान में हैं। दुनी बैराज से 3328 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो सामान्य है और लगातार कम हो ...