शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- मिर्जापुर, संवाददाता। गंगा और रामगंगा में आई प्रचंड बाढ़ की लहरों ने तटवर्ती क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। हजारों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं और संपर्क मार्गों पर पानी भरने से ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित रही। बाढ़ के जलभराव और गंदगी ने ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ा दी थीं। हालांकि अब दोनों नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है। जलभराव में कमी आने से स्टेट हाईवे समेत कुछ प्रमुख संपर्क मार्गों पर यातायात शुरू हो गया है, जिससे आने-जाने वालों को राहत मिली है। प्रशासन ने बुधवार से जलालाबाद-शमसाबाद मार्ग पर यातायात सुचारू किया, लेकिन नगला बसोला, बख्तावरगंज और कटैलानगला-मस्जिदनगला मार्ग अभी भी जलमग्न हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की मार अभी पूरी तरह नहीं गई है और कई जगह मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में मुश्...