छपरा, अप्रैल 12 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा के इस्लामिया हाई स्कूल ओल्हनपुर के मैदान में आयोजित राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि बीजेपी बिहार सहित पूरे देश में गंगा-जमुनी तहजीब को खराब कर रही है और हर जगह नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के हित में नहीं है। यही कारण है कि राजद इस बिल के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बिहार में बनी तो इस वक्फ बिल कानून को बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में बिल पास करने के दौरान चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की हकीकत को बिहार वासियों के साथ-साथ पूरा देश जान चुका है और आ...