गंगापार, मार्च 15 -- गंगा यमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए समूचे मांडा क्षेत्र में लोगों ने हर्षोल्लास पूर्वक होली का त्योहार मनाया। भारतगंज कस्बे सहित मिश्रित आबादी के गांवों में पूरे दो दिन तक जमकर होली खेली गई। यहां तक की जुमे के नमाज के समय भी न लाउडस्पीकर बंद हुआ और न ही होली खेलना। इस दौरान एहतियातन पुलिस गश्त करती रही। गुरुवार रात मांडा क्षेत्र के 220 स्थानों पर सकुशल होलिकादहन के साथ शुक्रवार को होली और माहे रमजान के जुमा का नमाज एक ही दिन होने के कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान प्रशासनिक नजरिये में अतिसंवेदनशील भारतगंज कस्बे पर अधिक था। कई उच्चाधिकारियों ने भी होली के पूर्व व होली के दिन भारतगंज कस्बे में भ्रमण किया, लेकिन मांडा पुलिस के बेहतरीन होमवर्क और भारतगंज कस्बे के दोनों वर्गों के बड़े बुजुर्गों के चलते होली व...