कौशाम्बी, जुलाई 22 -- गंगा-यमुना नदी में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को लेकर मंगलवार को डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने राहत शिविर का गठन कर दिया है। तीनों तहसीलों में गठित किये गए शिविर में उन्होंने सचिवों व सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को डीपीआरओ को निर्देशित किया कि गंगा-यमुना में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए तीनों तहसीलों में राहत शिविर का गठन कर कर्मचारियों की तैनाती करना सुनिश्चित करें। उनके निर्देश के क्रम में डीपीआरओ ने तीनों तहसीलों में राहत शिविर का गठन करते हुए पंचायत सचिवों व सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने निर्देशित किया है कि राहत शिविर में तैनात कर्मचारी सम्बंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...