प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। गंगा और यमुना के जलस्तर बढ़ने से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। सुरक्षा कारणों से सर्कुलर रोड गली नंबर 21, गंगानगर कछार, राजापुर ओमगायत्री नगर, म्योराबाद कछार, हनुमान मंदिर दारागंज, मोरी, भारद्वाज गंगा कछार और छोटा बघाड़ा के कुछ हिस्सों में आपूर्ति रोक दी गई है। यूपी पावर कारपोरेशन के अनुसार इन इलाकों में बाढ़ का पानी भरने से आठ ट्रांसफार्मर बंद किए गए हैं। यमुना बैंक रोड उपकेंद्र में पानी घुसने से प्रभावित मोहल्लों की सप्लाई बुधवार से गऊघाट और कीडगंज उपकेंद्र से की जा रही है। बाढ़ कम होते ही बंद ट्रांसफार्मरों से आपूर्ति बहाल होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...