प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। बाढ़ के बीच गंगा-यमुना छलांग लगाने वालों की पुलिस और सिविल डिफेंस ने निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने रविवार दोपहर दारागंज के नागवासुकि मंदिर के पास गंगा में छलांग लगा रहे युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा। मंदिर के पास युवा मकान और दीवारों पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा रहे थे। सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर ने युवाओं को गंगा में छलांग लगाता देखा तो दारागंज थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस कुछ मिनट में वहां पहुंची और युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस घटना के मद्देनजर सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि प्रयागराज में बाढ़ आते ही युवा गंगा-यमुना में कूदकर स्नान करते हैं। सिविल डिफेंस के स्टाफ अफसर ने कहा कि खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा-यमुना में कूदना खतरे से खाली नही...