मधेपुरा, अक्टूबर 4 -- चौसा,निज संवाददाता।जनता हाई स्कूल के मैदान पर पांच दिवसीय दशहरा मेला शुरू हो गया। गुरुवार की देर रात नाटक मंचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभांरभ क्षेत्रीय विधायक व बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मेला के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति की धरोहर है। विषेश रूप से मेला के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता हाईस्कूल मैदान पर लगभग पैसठ सालों से आयोजित होने वाले दशहरा मेला गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल है। दुर्गा पूजा समिति के सचिव सूर्य कुमार पटवे ने कहा कि मेला आपसी भाईचारे का संदेश देता है। पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान ने कहा कि 1 से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले मेला में श्रद...