फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। कार्तिक मास की पूर्णिमा आज यानि बुधवार को दोआबा के गंगा यमुना घाटों में आस्था की बयार बहेगी। करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मेला लगेगा। जहां भारी भीड़ जुटने की संभावना है। शिवराजपुर में सात दिवसीय मेला बाजार में सामान्य खरीददारी के साथ घोड़ा और खच्चर की भी खरीद फरोख्त होती है। वहीं पूर्णिमा पर हिन्दू घरों में तुलसी-सालिगराम विवाह एवं पूजा-अर्चना को लेकर मंगलवार को तैयारियां चलती रहीं। ऐतिहासिक नगरी शिवराजपुर में आज सात दिवसीय मेला का शुभारंभ होगा। मेला में रायबरेली, उन्नाव समेत आसपास के जिलों से भारी भीड़ जुटती है। यहां मीना बाजार में जहां महिलाएं खरीद फरोख्त करती हैं। बच्चे आसमानी झूला का लुत्फ उठाते हैं। वहीं मेला में पशुओ की भी बाजार लगती है। जहां गैर प्रांत से लोग घोड़ा खच्चर की खरीददारी के लिए पहुंचते ...