हापुड़, मई 4 -- ब्रजघाट, संवाददाता। गंगा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही तीन दिवसीय महाआरती के समापन में भाग लेकर नेपाल के राजदूत ने गंगा मैया की महिमा का गुणगान करते हुए जलधारा को फिर से निर्मल और अविरल करने को केंद्र एवं प्रदेश स्तर से चल रहीं योजनाओं की जमकर सराहना की। मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में गंगा सभा आरती समिति द्वारा मुक्ति धाम ब्रजघाट में आयोजित किया गया तीन दिवसीय महाआरती महोत्सव शनिवार की देर रात में संपन्न हो गया। समापन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के राजदूत डॉ.शंकर प्रसाद ने मां रमा देवी, पत्नी कल्पना शर्मा समेत परिजनों के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान नेपाल के राजदूत ने गंगा मैया की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर गंगा मैया की जलधारा में कोई भी प्रदूषण न करने का संकल्...