हापुड़, फरवरी 13 -- मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में आरती स्थल पर तीन दिवसीय रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें गंगा मैया के डोले समेत देवी देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। राजा भागीरथी की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ब्रह्मा ने मोक्ष दायिनी गंगा मैया को स्वर्ग से धरती पर भेजने की गुहार स्वीकार की थी। वैशाख शुक्ल सप्तमी को स्वर्ग से अवतरित हुई गंगा मैया की जलधारा भगवान शिव की जटाओं में समाई थी। जिसके उपलक्ष्य में इस दिन प्रतिवर्ष मां गंगा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मुक्ति धाम के रूप में विख्यात ब्रजघाट तीर्थनगरी में इस अवसर पर गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। आरती स्थल पर गुरुवार को बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें व्यापक चर्चा करते हुए सर्...