हापुड़, नवम्बर 5 -- कार्तिक मास में गढ़मुक्तेश्वर में लगा खादर मेला बुधवार सुबह को मुख्य स्नान होते ही संपन्न हो गया। मेले से अपने-अपने घरों की ओर लौटने वालों के वाहनों की वजह से नेशनल हाईवे-9 पर अधिक दवाब हो गया। परिणामस्वरूप पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। वहीं हाईवे से निकलने वाले श्रद्धालु सड़क किनारे अपने वाहनों को रोककर आराम करते हुए दिखाई दिए। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के वाहन, बसें और निजी कारें मेले की ओर बढ़ने लगीं, जिससे छिजारसी टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और टोल कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए लगातार वाहनों को निकालने का प्रयास किया। सुबह से शुरू हुआ जाम दोपहर तक और गंभीर हो गया था। शाम होते ही नेशनल हाईवे-9 पर जगह-जगह वाहनों...