हापुड़, अक्टूबर 24 -- आगामी गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पशु दौड़ आयोजित करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर पशु दौड़ को बढ़ावा देने वाले कई यूट्यूब चैनल और ग्रुप्स की गतिविधियों की जांच के बाद पुलिस ने अब इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक द्विजेन्द्र सिंह द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली, निजी वाहन, बैलगाड़ी और पशु बुग्गियों से पहुंचते हैं। जांच में पाया गया कि कुछ अतिउत्साही श्रद्धालु मेले में प्रवेश से पहले और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पशु दौड़ का आयोजन करते हैं। इस दौरान पशुओं के साथ क्रूरता की जाती है और आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते विवाद या झग...