बिजनौर, नवम्बर 4 -- विदुर कुटी गंगा स्नान मेले पर पोस्टकार्ड अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री से गंगा एक्सप्रेसवे मांगा। किसानों ने कहा कि बिजनौर से गंगा एक्सप्रेसवे निकले और कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना में कृषि यूनिवर्सिटी बननी चाहिए। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल बालियान, नगर अध्यक्ष शुभम चौधरी, अंकुल उर्फ डैनी, नौबहार सिंह आदि विदुर कुटी पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में पहुंचे और किसानों को मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेजने का आह्वान किया। किसान नेताओं के आह्वान पर गंगा स्नान में आस्था की डुबकी लगाने वाले किसानों ने बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड लिखे। हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखे गए। किसानों ने सभी पोस...