हापुड़, नवम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के गांव खुडलिया में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। गंगा मेले के दौरान अधिकांश परिवारों के घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी विकास और राजकुमार ने बताया कि वे कार्तिक पूर्णिमा पर गढ़ गंगा मेले में स्नान करने गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने रात के समय उनके मकानों के मुख्य द्वारों के ताले तोड़ डाले और अंदर घुसकर अलमारियों को खंगाल दिया। विकास के घर से चोर लगभग 23 हजार रुपये नकद और सोने के जेवर ले गए, जबकि राजकुमार के घर से हजारों रुपये की नकदी और कीमती आभूषण चोरी हो गए। सुबह लौटने पर जब उन्होंने घरों के टूटे ताले और बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गए...