मेरठ, अक्टूबर 23 -- हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले गंगा मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, मेले का शुभारंभ एक नवंबर को होना है परंतु जिला पंचायत तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इस वर्ष गंगा मेला मखदूमपुर और बस्तौरा गांव के बीच में मखदूमपुर गांव से लगभग ढाई किमी की दूरी पर लगेगा। मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाला मेला ऐतिहासिक होने के साथ ही जनपद का एकमात्र मेला है जिसमें कई दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो जाता है और पूर्णिमा की पूर्व संध्या तक लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंच जाते हैं। गंगा किनारे तंबुओं की नगरी बस जाती है। वहां से खिचड़ी की सुगंध आने लगती है। युवा वर्ग के लिए यह मेला किसी पिकनिक से कम नहीं होता है। वहीं, मेले में श्रद्धालु गंगा पूजन व बच्चों के म...