हापुड़, नवम्बर 3 -- गंगा मेले के दौरान बढ़ते ट्रैफिक दबाव और मार्ग डायवर्जन को देखते हुए प्रशासन ने गढ़ मंडी को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। बुधवार और बृहस्पतिवार को मंडी में किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त नहीं होगी। मंडी सचिव नीलिमा गौतम ने बताया कि गंगा मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिससे क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मेले के समाप्त होने के बाद मंडी को सामान्य रूप से खोला जाएगा। मंडी प्रशासन ने व्यापारियों और किसानों से सहयोग की अपील की है ताकि मेले के दौरान व्यवस्था बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...