मेरठ, अक्टूबर 25 -- हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शुक्रवार को एसपी देहात अभिजीत सिंह, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह ने मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया और उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ 01 नवंबर को विधि विधान पूर्वक होगा। मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं जिसके लिए जिला पंचायत के इंजीनियर मेला स्थल पर ही डटे हुए हैं। जनपद का एकमात्र मेला होने के चलते लाखों की संख्या में श्रद्वालु गंगा घाट पर पहुंचते हैं तथा कई दिन पूर्व ही अपने डेरा जमा लेते हैं। इसमें कई दिनों तक भरपूर आनंद लेते हैं तथा गंगा किनारे श्रद्वा, भक्ति व मनोरंजन का अनूठा संगम रहता है...