पटना, फरवरी 1 -- सरस्वती पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगा नदी में निजी नावों के परिचालन पर तीन से पांच फरवरी के बीच रोक लगा दी है। सदर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गंगा नदी में सरस्वती पूजा के अवसर पर निजी नावों के परिचालन पर पूर्णत: रोक रहेगी। प्रशासन का कहना है कि अक्सर देखा जाता है कि पर्व त्योहारों के अवसर पर नावों पर ओवरलोडिंग कर गंगा के उस पार जाने की कोशिश की जाती है। ऐसे में कई बार हादसे भी हो जाते हैं। इसलिए नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम ने कहा है कि तीन से पांच फरवरी के बीच गंगा में बगैर अनुमति के नाव परिचालन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...