फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। सांसद मुकेश राजपूत ने मत्स्य संपदा योजना के तहत गंगा में मत्स्य बीज को प्रवाहित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य नारद लाल ने बताया कि 2.35 लाख मत्स्य बीज गंगा में प्रवाहित किए गए। सांसद ने कहा कि नदियों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के लिए एकाग्र किया जा रहा है। इससे मछलियों का उत्पादन बढ़ने के साथ मछुआ समुदाय के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मत्स्य बीज रोहू, कतला, नैन प्रजाति के हैं। इन्हें उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की खुटार शाहजहांपुर हैचरी से खरीदा गया। गंगा में मछलियों की कमी न रहे और प्रदूषण में कमी आये इसके लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम होता है। इस दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप, राकेश बाथम, अमित बाथम, मुकेश, कुलदीप आदि मौजूद र...